Homeगिरिडीहगिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के मकोली आवास पर पुलिस की...

गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के मकोली आवास पर पुलिस की देर रात छापेमारी : नहीं मिला कुछ

मिरर मीडिया : रविवार शाम पांच बजे जहाँ डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार का शोर थम गया वहीं चुनाव को निष्पक्ष तौर से संपन्न करने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के मकोली के सेंट्रल कॉलोनी स्थित आवासीय कार्यालय में बेरमो- चंद्रपुरा पुलिस ने रविवार रात छापेमारी की।

जब पुलिस की टीम 20 की संख्या में आवास पहुंची तो उनके आवास में सुरक्षाकर्मी और कुक सहित अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन बरामद नहीं हुआ।

इससे पहले नवाडीह में पैदल मार्च के दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। सांसद ने कहा था कि एनडीए के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें डिटेन किया जा रहा है। चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की गुजारिश की थी और डुमरी उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular