जिले में डेंगू व वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र कुमार मधुरेंद्र ने जांच के लिए अविलम्ब किट उपलब्ध कराने एवं फौगिंग की मांग की
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी बन्ना गुप्ता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
उन्होंने धनबाद में अविलंब डेंगू की जांच के लिए किट उपलब्ध कराए जाने की मांग के साथ फौगिंग की भी मांग की है उन्होंने इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस संबंध में धनबाद उपायुक्त, सिविल सर्जन एवं ब्लाक स्तर के पदाधिकारीयों द्वारा ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। जबकि धनबाद के वार्ड 55 निवर्तमान पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधि को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपने का सुझाव दिया है।