डालसा द्वारा बरटांड में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर : मजदूरों को दी गई विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी
1 min read
मिरर मीडिया धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर बरटांड मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि शनिवार को मजदूरों को विभिन्न कानूनों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ डॉक्टर कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुमन पाठक, नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, कन्हैया लाल ठाकुर, मुस्कान चोपड़ा एवं स्वाति कुमारी एवं डालसा के पीएलभी के द्वारा दी गई।

जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, ब्लाइंड स्टिक, सावित्रीबाई फुले योजना, इंदिरा आवास, केसीसी लोन, जेएसएलपीएस स्कीम की जानकारी लोगों को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलभी हेमराज चौहान, पंकज वर्मा ,चंदन कुमार, अरविंद प्रसाद, अब्दुल कलाम,राजेश सिंह, अरुण कुमार, सौरभ सरकार, का सराहनीय योगदान रहा।