HomeधनबादDhanbadLok Sabha Elections 2024: बलियापुर BDO ने वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित की...

Lok Sabha Elections 2024: बलियापुर BDO ने वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित की बैठक

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Elections 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बलियापुर BDO ने की बैठक

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी, थाना प्रभारी बलियापुर, थाना प्रभारी सिंदरी, थाना प्रभारी तीसरा, ओपी प्रभारी अलकडीहा, ओपी प्रभारी गौशाला के साथ मतदान केंद्रों के वल्नरेबल निर्धारण से संबंधित विचार विमर्श किया गया। साथ ही सेक्टर पदाधिकारी द्वारा प्रयुक्त होने वाले रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपीएटी के लिए प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सभी एसपी का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

केंद्रीय सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए बलियापुर प्रखंड अंतर्गत 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी को चिन्हित किया गया। सभी चिन्हित संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, बिजली, कमरों की संख्या इत्यादि का आकलन कर सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन प्रभारी भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular