डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Elections 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक – चौराहों पर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती चिरकुंडा चेकपोस्ट एवं बराकर पुल, नेशनल हाईवे 2, मैथन ओपी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

इसके अलावा एसएसपी ने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad Constituency: निरसा विधानसभा क्षेत्र में डॉन बॉस्को स्कूल को बनाया जाएगा डिस्पैच सेंटर, तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी-एसएसपी
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- 143 देशों की ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में लगातार 7वीं बार फिनलैंड शीर्ष पर, भारत को मिला 126वां स्थान
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।