मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : LokSabha Election 2024 पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा होम वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। होम वोटिंग हेतु धनबाद जिला में कुल 216 वोटरों को चिन्हित किया गया है जिन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी।
धनबाद जिला के 216 वोटरों के घर पोलिंग पार्टी जाएगी और पोलिंग कराएगी, इसके लिए जिला प्रशासन ने 15 मतदान दल का गठन किया है। पोलिंग पार्टियों में दो पोलिंग ऑफिसर तथा एक-एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 17 मई को होम वोटिंग की प्रक्रिया जिले भर में शुरू होगी और 18 में को सम्पन्न की जाएगी।
होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली होम वोटिंग की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। जिले में कुल 216 होम वोटरों की सूची तैयार की गई है। इसका प्रखंडवार ब्यौरा तैयार किया गया है, इसमें 85 प्लस आयु तथा पीडब्लूडी वोटर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें –
- Big Breaking -लंबी पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
- Election 2024 :’25 को 25 के साथ’ करें मतदान, टाटा वर्कर्स यूनियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।