Loksabha Election 2024 – पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

KK Sagar
3 Min Read
Loksabha Election 2024

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. :  लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024 के पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जारी अधिसूचना के तहत  बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।

पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान

बता दें कि पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
वहीं पहले चरण के मतदान में ही पूर्वोत्तर के छह राज्यों की 9 लोकसभा की सीट, तमिलनाडु की सभी 39 सीटें और लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर चुनाव पूरे हो जाएंगे।

21 राज्यों की 102 सीटों पर आज से नामांकन शुरू

Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन शुरू हो रहा है। पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को सभी 102 लोकसभा सीटों पर एकसाथ मतदान होंगे। बिहार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 मार्च जबकि इसके अलावा अन्य 20 राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकेंगे। वहीं बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जबकि अन्य राज्यों में नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है। जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे।

Loksabha Election लोकसभा वनाव 2024 के पहले चरण में इन राज्यों की है सीटें

पहले चरण के मतदान में
अरुणाचल प्रदेश की 2,
बिहार की 4,
असम की 4,
छत्तीसगढ़ की 1,
मध्य प्रदेश की 6,
महाराष्ट्र की 5,
मणिपुर की 2,
मेघालय की 2,
मिजोरम की 1,
नागालैंड की 1,
राजस्थान की 12,
सिक्किम की 1,
तमिलनाडु की 39,
त्रिपुरा की 1,
उत्तर प्रदेश की 8,
उत्तराखंड की 5,
पश्चिम बंगाल की 3,
अंडमान एंड निकोबार की 1,
जम्मू-कश्मीर की 1,
लक्षद्वीप की 1
और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल है।

Loksabha Election 2024 के प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता

Loksabha Election 2024 के प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं।  इनमें 76.23 लाख पुरुष जबकि 67.14 लाख महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 824 हैं।

ये भी पढ़े…..[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *