डिजिटल डेस्क । धनबाद : LokSabha Elections 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने शनिवार को बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं। इस वर्ष पर्व की तरह इस चुनाव को मनाए, सपरिवार सभी लोग मतदान करें एवं लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर से बूथ में एएमएफ की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स -समय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad के सरायढेला थाना क्षेत्र से हथियार के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को भेजा गया जेल : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे फोनो
- Dhanbad में आर्म्स के साथ पकड़ाए 3 अपराधी : किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।