डिजिटल डेस्क । धनबाद : LokSabha Elections 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर 40 – धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने शनिवार को वासेपुर और कुसुंडा में वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि वासेपुर के कमर मकदूमी रोड स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 87, 88, बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया – 6 महाप्रबंधक कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 345 तथा बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया – 7 में नया प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 352 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से मिलकर 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बिना किसी डर, भय या प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad के सरायढेला थाना क्षेत्र से हथियार के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को भेजा गया जेल : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे फोनो
- Dhanbad में आर्म्स के साथ पकड़ाए 3 अपराधी : किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
- Dhanbad Rail: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर गई लोको पायलट की जान, मुंगेर भेजा गया शव, सहकर्मियों में शोक की लहर
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।