मिरर मीडिया : 64 दिन से फरार चल रहे रेबीका पहाडीन हत्याकांड का मास्टर माइंड मैनुल अंसारी को दिल्ली से दबोच लिया गया है। जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहाँ लाया जा रहा है। लिहाजा शनिवार की रात तक उसके पहुँचने की उम्मीद है।
बता दें कि विगत वर्ष 16- 17 दिसंबर को बोरियो के फ़जील टोला में रेबीका पहाडीन की हत्या कर शव को छोटे छोटे टुकड़े में काट कर ठिकाने लगाया गया था। वहीं इस मामले में रेबीका के पति दिलदार अंसारी सहित 10 आरोपियों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
वहीं इस घटना के बाद से दिलदार का मामा मैनुल फरार था। घटना के अनुसार रेबीका को घर रखने से दिलदार के परिवार में विवाद होने लगा जिसके बाद दिलदार की माँ मरियम निशां णे रेबीका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए अपने भाई मैनुल अंसारी को शामिल किया और 20 हजार रूपये की सुपारी भी दी।
वहीं इस प्लान के तहत घटना को अंजाम देने के लिए मैनुल अंसारी अपने दोस्त मैनुल हक़ को भी साथ जोड़ा। घटना के दिन मरियम रेबीका को लेकर भाई मैनुल अंसारी के घर पहुंची जहाँ रेबीका की हत्या कर उसके शव के टुकड़ो में काटकर एक पुराने मकान में फेंक दिया।
वहीं किसी इंसान के पैर के टुकड़े मिला जिसपर नेल पॉलिश लगी थी जिसकी पहचान रेबीका के रूप में की गई थी।