धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम बाबुडीह में 9 जनवरी 2025 को हिलटॉप आउटसोर्सिंग के सीमांकन कार्य के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस अधिकारियो को निलंबित कर दिया हैं।
बता दें कि यह झड़प स्थानीय विवाद और अपने-अपने वर्चस्व को लेकर हुई, जिसमें एक पक्ष मो. शेख तौहिद उर्फ डब्लु और दूसरे पक्ष के समर्थक जेएमएम नेता कारू यादव के थे। दोनों गुटों के बीच चली इस संघर्ष ने इलाके में तनाव को बढ़ा दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में मधुबन थाना प्रभारी पु.अ.नि. पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी प्रभारी पु.अ.नि. कमलेश कुमार एवं महूदा थाना प्रभारी शामिल हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने समय रहते उपद्रव को नियंत्रित करने में लापरवाही बरती, जिसके कारण स्थिति बिगड़ी। वहीं महूदा थाना प्रभारी पर आरोप हैं कि उन्हें वाहन चेकिंग के लिए SSP के निर्देश थे लेकिन जांच में ना वो वर्दी में थे ना ही वाहन चेकिंग में पाए गए जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।
गौरतलब हैं कि इस हिंसक झड़प में बाबुडीह निवासी सुभाष सिंह को गोली लगी थीइसके अलावा, असामाजिक तत्वों ने आजसू कार्यालय में आग लगा दी, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ। इन घटनाओं के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरूषोतम कुमार सिंह भी स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।