
पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने सीटों को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अपनी पार्टी के लिए 35-40 सीटों की मांग दोहराई है, जिससे एनडीए खेमे में हलचल मच गई है।
जीतन राम मांझी ने कहा है की, “हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत है। अगर हमें 35 से 40 सीटें दी जाती हैं, तो हम शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारा सहयोग एनडीए को बहुमत दिलाने में निर्णायक रहेगा।”हालांकि, पार्टी में अभी इसे लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। मांझी ने कहा कि बहुत जल्द पार्टी की ‘हम सेना’ का गठन किया जाएगा। साथ ही जिन सीटों पर पार्टी का जनाधार मजबूत है, ऐसी सीटों का चयन भी तेजी से किया जाएगा।
HAM की यह मांग ऐसे वक्त में आई है जब बीजेपी, जेडीयू और बाकी घटक दल सीट बंटवारे की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मांझी की इस मांग को एनडीए के अंदर बढ़ते दबाव के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू पहले ही आपस में सीटों के बड़े हिस्से को लेकर सहमति बना चुके हैं, ऐसे में HAM की मांग गठबंधन के गणित को चुनौती दे सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जीतन राम मांझी अपनी पार्टी की प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए यह दांव खेल रहे हैं। हालांकि, NDA की ओर से अभी तक इस मांग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी और जेडीयू, मांझी की इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं और यह सियासी समीकरण आने वाले चुनाव में किस दिशा में जाता है।
Bihar/ Patna News