HomeJharkhand Newsविश्वकर्मा कौशल योजना को लेकर बैठक, विश्वकर्मा समाज को इसका लाभ दिलाने...

विश्वकर्मा कौशल योजना को लेकर बैठक, विश्वकर्मा समाज को इसका लाभ दिलाने का लिया संकल्प

जमशेदपुर : विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन के केंद्रीय कार्यालय में समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जहां विश्वकर्मा कौशल योजना के विस्तृत जानकारी दी गई। इसके लिए एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जहां हाथ से काम करने वालों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। मौके पर समाज के अध्यक्ष रामविलास शर्मा और महामंत्री उपस्थित थे। इन्होंने भी समाज और स्थानीय लोगों को इस योजना के लाभ के लिए हर संभव मदद करने का संकल्प लिया और आश्वासन दिया कि एक तिथि तय कर इस कार्यशाला का आयोजन जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन के सभागार में किया जाए। सभी लाभुकों को इसकी जानकारी और लाभ दिलाने का प्रयास किया जाए। निश्चित तौर पर ऐसे लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को उठाने का प्रयास करेंगे। समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी पहल और सरकार का प्रयास निश्चित रूप से भविष्य में विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Most Popular