जमशेदपुर : साकची आमबागान के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कैंपस अड्डा रेस्टोरेंट में सोमवार को अचानक आग लग गयी। गनीमत रही कि कोई शख्स ज़ख्मी नहीं हुआ है। हालांकि इस दौरान रेस्टोरेंट के कई सामान जल गए। होटल के मालिक सैयद आसिफ ने बताया कि गैस सिलेंडर बदलते समय आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंची। लेकिन इसके पहले ही रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के किचन में गैस का सिलेंडर लगाने के दौरान यह घटना घटी है। सिलेंडर का सेफ्टी कैप खुलते ही तेजी से गैस निकलने लगी। पास में जल रहे चूल्हे के कारण गैस में आग लग गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें आम बगान के पास आग लगने की सूचना मिली थी। लेकिन उनकी टीम के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अपने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।
साकची आमबगान के पास मची अफरा-तफरी, रेस्टोरेंट कैंपस अड्डा में लगी आग
