जमशेदपुर : उपायुक्त के आश्वासन के बाद जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आउटसोर्स नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है। जिससे मरीजों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिलने से बुधवार से यहां कार्यरत 260 आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई थी। इससे अस्पताल में मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी। सुबह से कई मरीजों को दवा भी नहीं मिली थी। उपायुक्त सूरज कुमार ने बुधवार हड़ताल पर गई नर्सों को गुरुवार तक एक महीने का पेमेंट मिल जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद नर्सों ने हड़ताल खत्म कर दी है। नर्सों को दुर्गापूजा से पहले ही दूसरे महीने की वेतन भी मिलने का आश्वासन दिया गया। डीसी ने कहा कि जब 260 नर्सों के हड़ताल की जानकारी मिली तो सबसे पहले किन कारणों से पेमेंट नहीं हो पाया है इसका पता लगाया। एजेंसी से बात करने पर पता चला कि दो जिलों गिरीडीह और रामगढ़ से उनका पेमेंट बाकी है, जिस कारण यहां नर्सों का वेतन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में दोनों जिलों के डीसी से बात कर उनका पेंडिंग पेमेंट के भुगतान पर सहमति बनी। वहीं, प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की समस्या पर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से बात कर इसका हल निकालने की भी बात कही। इस दौरान हड़ताल पर गई नर्सों ने कहा कि उपायुक्त के आश्वासन से सभी आउटसोर्सिंग नर्सें संतुष्ट हैं।
एमजीएम : आउटसोर्सिंग नर्सों की हड़ताल खत्म, मरीजों ने ली राहत की सांस, डीसी ने दिलाया वेतन मिलने का आश्वासन
Leave a comment

