HomeUncategorized15 जून को बंद हो जाएगा Microsoft का वेब ब्राउजर Internet Explorer

15 जून को बंद हो जाएगा Microsoft का वेब ब्राउजर Internet Explorer

मिरर मीडिया : माइक्रोसॉफ्ट आज अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Microsoft Internet Explorer) को बंद कर रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का यह कारण बताया जा रहा है कि यह वेब ब्राउजर आज के ब्राउजर के सामने टिक नहीं पा रहा है। जानकारी सामने आई है कि अब केवल पांच फीसदी लोग ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट का यह वेब ब्राउजर टॉप पर था।

Microsoft ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त 1995 को लॉन्च किया था। उस समय लोग साइबर कैफे में इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे। अब इसे 15 जून को बंद किया जा रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular