मिरर मीडिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के मिशन लाइफ की शुरुआत हो चुकी है जो आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा। बता दें कि जल संरक्षण को लेकर वन विभाग की ख़ास पहल के तहत ये कार्यक्रम पूरे राज्य भर में कई कार्यक्रम के आयोजन किये जाएंगे। वहीं वन विभाग के मुख्य संरक्षक ने जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारीयों के साथ अहम् बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

गौरतलब है कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक चलने वाला यह कार्यक्रम मिशन लाइफ की शुरुआत आज वन विभाग ने कर दी है। इस बाबत झारखंड वन विभाग के मुख्य संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड वन विभाग के तरफ से मिशन लाइफ के तहत पूरे राज्य में 5 जून तक जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मिशन लाइफ के तहत पूरे राज्य में वन विभाग 7 बिंदुओं पर जागरूकता अभियान चलाएगी जिसके अनुसार पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, ऊर्जा, स्वास्थ्य व सिंगल यूज़ प्लास्टिक सहित कई बिंदु शामिल है।
वहीं राज्य के 24 जिलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। विदित हो कि 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा क्लाइमेट चेंज को लेकर एक कार्यक्रम में बताया था कि हमलोग अपने लाइफ स्टाइल को बदल कर कैसे पर्यावरण को कैसे बचा सकते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) एक ऐसा अवसर है जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और क्रियाशीलता के लिए देश भर के लाखों लोगों को एकजुट करता है। इस वर्ष, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने मिशन लाइफ को केंद्र में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 2023 मनाने की परिकल्पना की है।