Homeराज्यबिहारबिहार में गंगा नदी पर बनेगा छह लेन का 4.56 किमी लंबा...

बिहार में गंगा नदी पर बनेगा छह लेन का 4.56 किमी लंबा पुल, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

बिहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने गंगा नदी पर मौजूदा दीघा सोनपुर रेल और सड़क पुल के पश्चिमी किनारे के समानांतर 4.56 किलोमीटर लंबे केबल वाले नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ईपीसी मोड पर पटना और सारण जिलों में दोनों तरफ इसके पहुंच मार्ग के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इस पुल को 42 महीने बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि इस परियोजना से कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार में दीघा और सोनपुर को जोड़ने वाले गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे, छह लेन वाले नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। परियोजना की कुल लागत 3064.45 करोड़ है जिसमें 2233.81 करोड़ की सिविल निर्माण लागत शामिल है।

Most Popular