मानसून सत्र का आगाज, सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा पर हुआ टकराव

Anupam Kumar
1 Min Read

मिरर मीडिया : संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में टकराव देखने को मिला है। उधर, मोदी विरोधी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बाद सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली गई है। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने वीडियो पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है।
वहीं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि यह अब वायरल हो गया है। वहां नरसंहार हो रहा है। न्याय तभी होगा जब सीएम को हटाया जाएगा और मामले की सीबीआई जांच होगी।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि विपक्ष सदन को चलने नहीं देना चाहता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *