महुदा में पानी की समस्या से नाराज़ ग्रामीणों ने SDO, JE सहित मुखिया और उपमुखिया को बनाया बंधक : छुड़ाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जिले में पानी की समस्या काफी विकट है। पानी की समस्या को लेकर आए दिन स्थानीय के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है। इसी क्रम में धनबाद के महुदा में पानी की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

बता दें कि महुदा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नियमित पानी नहीं मिलने से नाराज़ सिंगला पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय में पेयजल विभाग के SDO सुमन मांझी और JE मोहन मंडल को बंधक बना लिया वहीं जब पंचायत के मुखिया और उपमुखिया ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास तो ग्रामीणों ने उन्हें भी बंधक बना लिया।
इधर सूचना पाकर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझाया और सभी बंधको को छुड़ाया।