HomeगिरिडीहGiridih में खुलेआम चाकूओं से हमला : आधा दर्जन से अधिक लोगों...

Giridih में खुलेआम चाकूओं से हमला : आधा दर्जन से अधिक लोगों ने शख्स पर किये 10-12 वार

Giridih से एक आपराधिक घटना की सूचना है जहाँ गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के समीप अपराधियों ने एक शख्स पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

करीब 10- 12 बार हमले किये

घटना बुधवार की सुबह की है जब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने एक युवक पर अचानक धारदार चाकू से करीब 10- 12 बार हमले किये। इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानिय लोगों की मदद से   नवजीवन अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया। हालांकि खबर के अनुसार धनबाद ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई।

Giridih में शख्स को मारा चाकू
Giridih में शख्स को मारा चाकू

Giridih में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इधर मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने Giridih जिला परिषद कार्यालय के पास सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शिहोडीह का रहने वाला है मृत शख्स

मृत युवक की पहचान छोटी यादव के रूप में हुई है जो गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शिहोडीह का रहने वाले है। हत्या की वजह जमीन विवाद बतायी जा रही है।  हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक हत्या की वजह की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल हर बिंदुओं से इसकी जांच कर रही है।

मामले की छानबिन में जुट गई है गिरिडीह पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच

गौरतलब है कि बुधवार सुबह 8:30 बजे छोटी यादव बैंक ऑफ इंडिया के समीप टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा था जहां आधा दर्जन से अधिक युवक द्वारा अचानक शख्स पर चाकू से करीब 10 से 12 वार किया जिसके बाद शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू से हमले की घटना को अंजाम देकर सभी युवक वहां से भाग निकले। फिलहाल गिरिडीह पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular