Homeरांचीझारखंड पुलिस सैलरी पैकेज के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हुआ...

झारखंड पुलिस सैलरी पैकेज के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर : 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक शानदार बीमा कवर का मिलेगा लाभ

मिरर मीडिया : झारखंड के पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। आपको बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में
हुए इस बैठक में झारखंड पुलिस महानिदेशक के तरफ से डॉ शम्स तबरेज, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बजट, झारखंड जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देवेश मित्तल, डीजीएम, रांची जोनल कार्यालय ने हस्ताक्षर करते हुए एक दूसरे को एमओयू के दस्तावेज सौंपे।

इस एमओयू के तहत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी सभी पुलिस कर्मियों को रुपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर- 10 लाख रुपए अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। यह सभी बीमा सुविधाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बाबत पुलिस सैलरी पैकेज से पुलिस कर्मियों को कई सारी सुविधाएं मिल सकेगी। जिसके अंतर्गत 50 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा,  50 लाख स्थायी पूर्ण विकलांगता पर,  स्थायी आंशिक विकलांगता पर 30 लाख, वायुयान दुर्घटना होने पर 1 करोड़ रुपए, जबकि व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिए 10 लाख बीमा राशि की सुविधाएं मिल सकेगी।

इसके साथ ही अविवाहित बच्चियों के विवाह को लेकर भी बीमा राशि के रुप में अधिकतम 10 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। वहीं नक्सल हिंसा/उग्रवादियों व अपराधकर्मियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलों में शहीदों के आश्रितों को अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular