धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में धनबाद से दिल्ली, वैष्णो देवी, बेंगलुरु, वेल्लोर और हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने सदन में कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन झारखंड में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है, लेकिन यहां से यात्री गाड़ियों की संख्या काफी कम है।
सांसद ने धनबाद से विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं, इलाज के लिए बेंगलुरु और वेल्लोर जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों, और दिल्ली में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए सीधी ट्रेन सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ढुलू महतो ने रेल मंत्री से जल्द से जल्द धनबाद से इन स्थानों के लिए डायरेक्ट ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “धनबाद से डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू होने से मजदूर, गरीब, आदिवासी, और दलित समाज के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में सहूलियत होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू होने से धनबाद के लोग आसानी से वैष्णो देवी में माता के दर्शन, वेल्लोर और बेंगलुरु में इलाज, और दिल्ली में बच्चों की पढ़ाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे।
सांसद ने इस मुद्दे को गरीब और वंचित वर्ग के हितों से जोड़ा और सदन में जोर देकर कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन से सीधी ट्रेन सेवा शुरू करना आम जनता के लिए बेहद लाभकारी होगा।