मिरर मीडिया : सत्ता और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहता है। और कभी कभी इसी आरोप प्रत्यारोप के बीच कुछ अलग ही देखने और सुनने को मिल जाता है। इसी क्रम में सत्ता पक्ष पर लगातार हमला करने वाली विपक्ष की पार्टी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाते हुए गुमशुदा की तलाश लिखकर पोस्ट किया है। बता दें कि कांग्रेस द्वारा किये गए पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाकायदा फोटो लगाते हुए नाम, उम्र और रंग के साथ दिन में चार बार कपड़े बदलने वाला बताया गया है।
कैमरा का शौक़ीन बताते हुए उनकी पहचान आवश्यक मुद्दों पर चुप्पी और अनावश्यक मुद्दों पर लंबी लंबी फेंकते हुए पाए जाने वाला बताया गया है।
मणिपुर के मुद्दे पर घेरते हुए लिखा गया है कि मणिपुर मुद्दे पर कोई सवाल ना कर ले इसलिए पिछले 6 दिनों से संसद नहीं आ रहें है।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहाँ NDA अपने 38 सहयोगी दलों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है वहीं इसके इतर इस जंग में दूसरी तरफ I N D I A जिसमें 26 दल 2024 एकसाथ फतह करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। इसी बीच हाल ही में दोनों दलों के संगठन ने बैठक कर के अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया था।
वहीं मणिपुर की हिंसा और महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष लगातार हमलावार है और सत्ता पक्ष को घेर रहा है इसी क्रम में INC के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से PM को घेरते हुए यह पोस्ट किया गया।