सरायकेला के नए एसपी विमल कुमार ने ग्रहण किया पदभार, अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को हिदायत, कहा-गलत काम छोड़े, होगी कड़ी कार्रवाई
1 min read
सरायकेला : जिले में नव पदस्थापित आईपीएस डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपने पद पर योगदान दिया। इससे पूर्व निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश से इन्होंने पदभार ग्रहण किया। जहां निवर्तमान एसपी द्वारा नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को शुभकामनाएं दी गई। वही चांडिल स्थित जोयदा मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचकर योगदान देने के साथ पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी विमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अपने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि पहले ये जिले में चल रहे पुलिस क्रियाकलापों का अध्ययन करेंगे। इसके बाद एक्शन प्लान तैयार होगा। बता दे एसपी विमल कुमार ने कहा जिले में अवैध-धंधे में संलिप्त लोगों को सख्त शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि इसमें शामिल लोग गलत काम छोड़ें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को अपने अन्य भावी योजनाओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर निवर्तमान एसपी के अलावा एसडीपीओ हरविंदर सिंह, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स और चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।