NCERT ने 10वीं 11वीं और 12वीं के किताबों में किये बदलाव : हटाए कई चैप्टर
1 min read
मिरर मीडिया : NCERT ने 10वीं 11वीं और 12वीं किताबों में बदलाव किये है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 12वीं क्लास की किताबों से कई चैप्टर हटा दिए गए हैं। NCERT कि अपडेटेड सिलेबस मौजूदा शैक्षणिक सत्र यानी 2023-24 से ही लागू हो जाएगा। इसमें इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिंदी के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं। एनसीआरटी के मुताबिक, नागरिक शास्त्र की किताब से ‘द कोल्ड वॉर एरा’ और ‘यूएस हिजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’ के चैप्टर को हटाया गया है।
वहीं इतिहास की किताब थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II से मुगल साम्राज्य से जुड़ा चैप्टर (मुगल दरबार, 16वीं और 17वीं शताब्दी) हटाया गया है। इसके अलावा हिंदी की किताब से कुछ पैराग्राफ और कविताएं हटा दी गई हैं। हिंदी की किताब आरोह भाग-2 की किताब से फिराक गोरखपुरी की गजल को हटा दिया गया है. इसके अलावा हिंदी की अंतरा भाग-2 किताब से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का चैप्टर ‘गीत गाने दो मुझे…’ को भी हटा दिया गया है। यही नहीं, हिंदी की किताब से विष्णु खरे की एक काम और सत्य को भी हटाने का फैसला किया गया है।
किताब ‘स्वतंत्र भारत में राजनीति’ के दो चैप्टर हटाए गए हैं, जिनके नाम हैं- ‘जन आंदोलन का उदय’ और ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर’. जानकारी के मुताबिक इन चैप्टर्स में भारतीय जनसंघ, सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस के प्रभुत्व आदी के बारे में पढ़ाता जाता था।
एनसीआरटी ने मौजूदा सेशन से 11वीं की किताब ‘थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री’ से तीन चैप्टर हटाया है। इनके नाम ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ हैं। वहीं, 10वीं क्लास की किताब ‘लोकतांत्रिक राजनीति-2’ से भी कई चैप्टर हटाए गए हैं जिनमें लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां शामिल हैं।