अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने फिर चलाया बुलडोजर : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक हटाई गई अवैध दुकाने
1 min read
मिरर मीडिया : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम सख्त हो गई है। मंगलवार की सुबह रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक निगम ने कार्रवाई करते हुए सभी अवैध दुकानों, ठेलों और होल्डिंग्स पर बुलडोजर चलाया है। साथ ही सभी ठेलों को जप्त कर लिया गया। इस कार्यवाही में नगर निगम के सारे अधिकारी सहित नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त भी मौजूद रहे।
सुबह साढ़े छः बजे से रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक सभी अस्थाई दुकानों को खाली कराने की कवायद शुरू की गई जो कि साढ़े नौ बजे तक चली। नौ बजे के करीब नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार व सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे लगे सभी अवैध होल्डिंग्स को हटाने का कार्य किया। साथ ही होटल जिल के सामने बह रहे नाली के पानी की जांच करने की बात कही।
मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह रूट पर शहर के सभी बड़े अधिकारी बैठते हैं। बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोग मान नहीं रहे थे। यह पूरा रूट अधिक्रमित हो रहा था। साथ ही यह नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बन गया था। आज के बाद इस इलाके को नो वेंडिंग जोन के रूप में घोषित किया जाता है। यहां आज के बाद कोई अतिक्रमण नहीं लगाया जाएगा। साथ ही क्रमानुसार इस प्रकार की कार्यवाही पूरे शहर में चलाई जाएगी।