चोरों के निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारा, बागबेड़ा में ताला तोड़कर दानपेटी की चोरी
1 min read
जमशेदपुर : बागबेड़ा में चोरों ने मंदिर और गुरुद्वारा में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सिदो-कान्हो मैदान के पास स्थित गुरुद्वार के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार की देर रात दानपेटी की चोरी कर ली। घटना की जानकारी गुरुद्वारा कमेटी के लोगों को मंगलवार को गुरुद्वारा खोलने के दौरान मिली। गुरुद्वारा के बलविंदर सिंह ने बताया कि भीतर जाने पर देखा कि दानपेटी ही गायब है। पीछे का गेट भी खुला पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोर सामने से ताला तोड़कर घुसे थे और पीछे से निकल गये होंगे। दानपेटी में करीब 30-40 हजार रुपये होंगे। चोरों ने बगल के मंदिर में भी घुसकर अपना हाथ साफ कर दिया। मंदिर के भीतर से चोरों के हाथ मंदिर की घंटी, कुछ बर्तन व अन्य सामान हाथ लगे हैं।