भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर वापसी की है। पवन सिंह की एनडीए में वापसी पर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह की वापसी से एनडीए को लाभ मिलेगा। शाहाबाद और मगध क्षेत्र में वोट का विभाजन रुकेगा।

एनडीए की जीत पक्की
दिल्ली में पवन सिंह के साथ मुलाकात पर बुधवार को सासाराम पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं करते हैं। हम हमेशा एनडीए के हक में सोचते हैं, क्योंकि एनडीए जनता के हित की बात करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पवन सिंह के साथ सार्वजनिक रूप से मुलाकात हुई है और निश्चित रूप से एनडीए को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए मजबूत रणनीति बनाएगा और हम सभी इस दिशा में मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। एनडीए की जीत को अब कोई रोक नहीं सकता।
पवन सिंह की वापसी से वोट का विभाजन रुकेगा-कुशवाहा
सासाराम में एक वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शाहाबाद का इलाका हो, मगध हो या बिहार का अन्य हिस्सा हो, एनडीए की ही जीत होगी। आरएलएम प्रमुख ने कहा- पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने और पवन सिंह ने काराकाट से एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिस कारण उन्हें और पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। अब पवन सिंह की एनडीए में वापसी से वोट का विभाजन रुकेगा।
पवन बीजेपी की टिकट पर आरा से लड़ सकते हैं चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव में काराकाट से उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पवन सिंह की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा था। अब विधानसभा चुनाव से पहले दोनों के बीच सुलह बीजेपी के लिए अच्छे संकेत हैं। उम्मीद है कि पवन सिंह 5 अक्टूबर को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे। चर्चा है कि पवन सिंह बीजेपी की टिकट पर आरा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो इसका असर पूरे शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति पर पड़ सकता है।
अमित शाह से भी मिले पवन सिंह
दरअसल, मंगलवार को पवन सिंह ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। पवन सिंह के दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मिलने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। माना जा रहा है कि मगध और शाहाबाद में कुशवाहा और राजपूतों का वोट एनडीए के पक्ष में गोलबंद होगा।

