मिरर मीडिया : NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस बाबत बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए बीजेपी शाषित राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को दिल्ली बुला लिया है। वहीं गुरुवार देर शाम तक दिल्ली पहुंचने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी मुर्मू के नामांकन पत्र के पहले प्रस्तावक होंगे। जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई दूसरे वरिष्ठ नेता भी प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में शामिल होंगे। वहीं द्रौपदी मुर्मू के आज होने वाले नामांकन के समय पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद का नामांकन दाखिल करने के लिए द्रौपदी मुर्मू भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। वे आज दोपहर 12 बजे अपना नॉमिनेशन कर सकती हैं।इस पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव होगा। उनके सामने विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उतारा है। नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को पद की शपथ दिलाई जाएगी।