मिरर मीडिया : लगातार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 40 हजार के आसपास बने हुए है. दूसरी लहर का असर अभी भी मानो बरकरार है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 41 हजार 806 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि इससे होने वाले मौतों की बात करे तो इस दौरान 581 लोगों की मौत भी हुई है. वहीँ राहत वाली अच्छी खबर ये है कि बीते एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ भी हुए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है. वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक भारत में कुल 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि देश में फिलहाल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है. हालांकि तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. गृहमंत्रालय ने हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नियमों के संबंध में पत्र लिखा है.