September 22, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

एनआईटी व सीजीसीआरआई एनोवेशन को आपस में करेगी साझा, संसाधनों का होगा बेहतर उपयोग, रिसर्च व शिक्षा क्षेत्र में मिलेगा सहयोग

1 min read

आदित्यपुर : जमशेदपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) व कोलकता स्थित सेन्‍ट्रल ग्‍लास एण्‍ड सिरामिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट-(सीजीसीआरआई) ने शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने व नालेज एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत दोनों संस्थान एनोवेशन को आपस में एक दूसरे के साथ साझा करने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। केन्‍द्रीय कांच व सिरामिक अनुसंधान संस्‍थान (सेन्‍ट्रल ग्‍लास एण्‍ड सिरामिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट) कोलकता स्थित यह संस्‍थान वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुससंधान परिषद (सीएसआईआर) के अंतर्गत आरंभ की गई देश की सबसे पहली चार भारत सरकार के प्रस्‍तावित प्रयोगशालाओं में से एक है, जिसे ऑप्टिकल ग्‍लास व सिरामिकी के क्षेत्र में सराहनीय विकास से अंतरराष्‍ट्रीय क्षेत्र में विशेष ख्याति मिली है।

कोलकता में सीजीसीआरआई मुख्यालय में एनआईटी- जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ) गौतम सुत्रधार व सेन्‍ट्रल ग्‍लास एण्‍ड सिरामिक रिसर्च इंस्‍टीट्यूट सीजी सीआईआर- कोलकता की निदेशक (डॉ) सुमन कुमारी मिश्रा ने एक महत्वपूर्ण बैठक में शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम करने की औपचारिक सहमति व्यक्त की ऑप्टिकल ग्‍लास के विकास के अलावा ग्‍लास व सिरामिकी में आधुनिक तकनीकी, कांच संबन्धित मूल्‍यांकन में क्‍ले व माइका आधारभूत मौलिक अध्‍ययन के साथ साथ लेज़र ग्‍लास, इन्‍फ्रारेड ट्रांस्मिटिंग फिल्‍टर, सिन्‍थेटिक क्‍वार्टज सिंगल क्रिस्‍टल, हाईटेम्‍परेचर हाई एल्‍यूमिना सिरामिक सील व स्‍पेसर आदि पर अनुसंधान करने की पहचान के साथ सीजीसीआरआई को सर्वोपरि स्‍थान पर भी पहुंचा दिया है।

भारत में हो रहे विभिन्‍न शोध व अनुसंधान कार्यों के साथ स्‍पर्धा को ध्यान में रखते हुए एनआईटी-जमशेदपुर व सीजीसीआईआर-कोलकता ने साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है और इसके लिए दोनों संस्थान जल्द हीं एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करेगी।
दोनों संस्थान ने शोधर्थी व अनुसंधान से जुड़े छात्रों को आपस में एक दूसरे संस्थान में इनटर्नशीप प्रोग्राम के अंतर्गत अवसर देने का निर्णय लिया है, जिससे दोनों संस्थानों के उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग हो पाएगा। इसी कड़ी में एम.टेक. व पीएचडी के छात्रों के लिए मार्गदर्शक के रूप में छात्रों को मदद करने पर भी विचार किया गया है। साथ हीं नालेज एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत दोनों संस्थान शोध व अनुसंधान से संबधित एनोवेशन को आपस में एक दूसरे को साझा करेंगे। एनआईटी जमशेदपुर व सीजीसीआरआई एक दूसरे के साथ तकनीकी, अनुभव व जानकारी को साझा करेगी। साथ ही दोनों संस्थान में चल रहे परियोजनाओं से भी एनआईटी- जमशेदपुर व सीजीसीआरआई-कोलकता के छात्र व शोधार्थी जुड़कर नई तकनीकी में हो रहे बदलाव के संबंध में विशेषज्ञता हासिल करेंगे।

बता दें कि सीजीसीआरआई ने फोम ग्‍लास, ग्‍लास बॉण्‍डेड माइका, स्‍टील प्‍लांट रिफ्रैक्‍टरी आदि पर भी अनुसंधान किए गए। ताकि भारतीय उद्योगों की आवश्‍यकताएं भी पूरी की जा सके। दूरसंचार के लिए टेलीकम्‍युनिकेशन, विशिष्‍ट सिरामिकी सामग्री, ग्‍लास फाइबर आधारित कम्‍पोजि़टों का उत्‍पादन, इलैक्‍ट्रोनिकी में से कुछ एक क्षेत्रों में विश्‍वस्‍तरीय पहचान हासिल की गई है। सीजीसीआरआई द्वारा प्रदत्‍त प्रौद्योगिकी की मदद् से स्‍थानीय मिट्टी (क्‍ले) के प्रयोग द्वारा पॉटरी उत्‍पादन दस्तकारों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है।

एनआईटी जमशेदपुर के प्रवक्ता सुनील कुमार भगत ने बताया कि कोलकता में हुई बैठक में एनआईटी-जमशेदपुर के निदेशक प्रो.(डॉ) गौतम सुत्रधार व सीजीसीआरआई की निदेशक (डॉ) सुमन कुमारी मिश्रा के साथ-साथ सीजीसीआरआई के कई महत्वपूर्ण वरिष्ठ वैज्ञानिक भी शामिल हुए।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.