Homeदेवघर12 जुलाई को देवघर आ रहें PM मोदी जसीडीह, मधुपुर, गोड्डा, बांका...

12 जुलाई को देवघर आ रहें PM मोदी जसीडीह, मधुपुर, गोड्डा, बांका सहित कई जिलों को अपनी योजनाओं से देंगे सौगात.. पढ़े पूरी खबर

जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना

मिरर मीडिया : 12 जुलाई मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर आगमन हो रहा है इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। आपको बता दें कि 955 करोड़ की लागत से हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। साथ ही 50 करोड़ की लागत से बनने वाले गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, 130 करोड़ की लागत से देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट, पांच करोड़ की लागत से मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट, जसीडीह रेल बाइपास, गांधीनगर और बनारस स्टेशन के तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना और देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

इस बाबत प्रधानमंत्री गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड का भी शिलान्यास करेंगे। 50 करोड़ की लागत इस कोचिंग यार्ड के निर्माण में आएगी। इसके लिए राशि रेलवे ने स्वीकृत कर दी है। इससे कोच का मेंटेनेंस गोड्डा में ही सकेगा। वहीं देवघर स्टेशन से सीधे रोहिणी होते हुए आसनसोल मेन लाइन से जोड़ने के लिए एक बाइपास रेलवे रूट निर्माण की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे। इसका सर्वे कार्य भी चल रही है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है।

जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना

गांधीनगर व बनारस स्टेशन के तर्ज पर जसीडीह स्टेशन को विकसित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन के डेवलपमेंट में करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट में यात्री सुविधा में अभूतपूूर्व वृद्धि की जायेगी। यात्रियों को एयरपोर्ट की सुविधा का एहसास यह स्टेशन करायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय ने एनएच-133 के महागामा- हंसडीहा खंड के 4 लेन सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है। 955 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है। इसका टेंडर भी फाइनल हो चुका है। यह सड़क 51.8 किमी लंबी होगी।

देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला

देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट की योजना की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखने वाले हैं। इससे तकरीबन 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।इस योजना की लागत तकरीबन 130 करोड़ रुपये होगी।

सिलिंडर का झंझट खत्म करने के लिए गैस पाइपलाइन योजना के तहत सरकार लोगों को घर-घर पाइप लाइन के जरिए गैस पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना की सौगात भी देंगे। इस योजना से लोगों को पाइपलाइन से घरों तक घरेलू कुकिंग गैस उपलब्ध होगा।

PM मोदी इन योजनाओं का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

पीएम मोदी कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे। इसके तहत 45 करोड़ की लागत से तैयार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार देवघर के स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य और एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular