Homeदेशओमिक्रॉन टेस्टिंग के लिए टाटा मेडिकल ने तैयार किये OmiSure किट :...

ओमिक्रॉन टेस्टिंग के लिए टाटा मेडिकल ने तैयार किये OmiSure किट : ICMR ने दी मंज़ूरी

मिरर मीडिया : देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मरीजों के बीच इसके टेस्टिंग को लेकर एक अच्छी खबर आई है। आपको बता दें कि OmiSure नामक किट को इसके जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने मंज़ूरी दी है। OmiSure किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है।

गौरतलब है कि आईसीएमआर की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को बीते 30 को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular