मिरर मीडिया : अवैध खनन, भण्डारण और तस्करी के विरुद्ध 15 सितंबर से शुरू किये छापेमारी अभियान के शुरुआत में ही प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि धनबाद जिला पुलिस द्वारा वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत कुल 46 छापामारी की कारवाई गयी।
छापामारी के क्रम में कुल 72 टन एवं 60 बोरी कच्चा कोयला जब्त किया गया है जिसमें छापामारी एवं बरामद कोयला के संबंध में 1 कांड एवं 4 सनहा दर्ज कर अनुसंधान व जाँच प्रारंभ किया गया है। वहीं 4 अवैध मुहानों की भराई की गयी है।
गौरतलब है कि आए दिन लगातार कोयले का अवैध उत्तखनन, सहित तस्करी की घटना सामने आ रही है। कई तस्करों पर प्राथमिक भी दर्ज की की गई है फ़िर भी तस्करी जारी है। इसी के मद्देनज़र धनबाद पुलिस के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध आसूचना आधारित लगातार अभियान चलाया जाएगा।