Homeदेशतीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा संसद की कार्यवाही : टीएमसी...

तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा संसद की कार्यवाही : टीएमसी के सांसद ने पेपर छीनकर फाड़ा और उछाल दिया उपसभापति की ओर

मिरर मीडिया : मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। राज्‍यसभा और लोकसभा जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दल के नेता कृषि कानून और पेगासस समेत कई मुद्दे पर हंगामा करने लगे। लोकसभा में किसान बिल वापसी और स्नूपिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, बीएसपी समेत तमाम विपक्षी दल वेल में पहुंच हंगामा करने लगे।

सूत्रों कि माने तो सूचना तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जब पेगासस पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथ से पेपर छीनकर फाड़ा और उपसभापति की तरफ उछाल दिया। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा। बीजेपी सांसद भी आगे बढ़े। मामले को बढ़ता देख सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। इस मामले पर हरदीप पुरी भी गुस्‍सा हो गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular