विश्व जल दिवस पर ‘जल बचाओ जीवन बचाओ’ शपथ के साथ नगर आयुक्त ने जल बचाने का सभी को दिया संदेश : सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग की होगी जांच
1 min read
मिरर मीडिया : मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर बेकार बांध स्तिथ राजेंद्र सरोवर में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने जल बचाने को लेकर चर्चा किया। जिसमें निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने जल बचाओ जीवन बचाओ का शपथ लेते हुए उसे बचाने का संदेश सभी को दिया। उन्होंने कहा कि पानी सीमित है और इसका बुद्धिमता पूर्ण उपयोग के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। वर्षा जल का संरक्षण इसके लिए एक कारगर उपाय हो सकता है।
वर्षा जल संरक्षण के लिए हम लगातार प्रयास कर भी रहें है। राजेंद्र सरोवर इसका जीता जागता उदाहरण है। यहां के पानी से बागबानी की जा रही है। आम लोगों में जल संचय को लेकर जागृति भी पैदा करनी होगी ताकि सभी को पेयजल मिल सके।