HomeधनबादDhanbadधनबाद : मिश्रित भवन में खुला जिला बीस-सूत्री कार्यालय : उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र...

धनबाद : मिश्रित भवन में खुला जिला बीस-सूत्री कार्यालय : उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद ने किया उद्घाटन

मिरर मीडिया : बुधवार को मिश्रित भवन में जिला बीस-सूत्री कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। बता दें कि जिला 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मिश्रित भवन (कंबाइंड बिल्डिंग) में जिला बीस-सूत्री कार्यालय का उदघाटन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं जिला व प्रखंड के सभी बीस-सूत्री के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के कल्याणकारी कार्यों को गति देने के साथ-साथ राज्य सरकार के योजनाओं को जिला के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में धरातल पर उतारने एवं विकास के कार्यों में पारदर्शिता लाने को लेकर जिला बीस-सूत्री के सभी सदस्यों के साथ कार्यालय उद्घाटन के उपरांत बैठक आयोजित की गई हैं, आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार ने जिस आशा और उम्मीद के साथ में विकास कार्यों की मजबूत कड़ी बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में हमें दायित्व दिया है,निश्चित रूप से अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सरकार के कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे और जल्द ही जिला स्तर पर सभी प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे और उन्होंने धनबाद जिला बीस सूत्री समिति एवं प्रखंड बीस सूत्री समिति के सभी सदस्यों से संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए लोगों को झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में तत्पर रहने का आह्वान किया और निश्चित रूप से झारखंड सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने में धनबाद जिला बीस सूत्री समिति राज्य में सबसे अव्बल रहेगी।

आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जिला के सभी प्रखंडों में लगातार जनता दरबार लगाएगी और इसकी शुभारंभ 29 मार्च 2023 को गोविंदपुर प्रखंड से होगी,गोविन्दपुर प्रखंड में जनता दरबार के माध्यम से लोगों के योजनाओं से संबंधित समस्याओं का आवेदन लेकर उस का निराकरण कराने में धनबाद जिला बीस-सूत्री अहम भूमिका निभाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि धनबाद जिला-सूत्री कमेटी की बैठक जल्द जिला में संपन्न होगी जिसमें झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन महतो, शमशेर आलम, लक्ष्मण तिवारी, हराधन रजवार, राजू प्रमाणिक, योगेंद्र सिंह योगी, मोहम्मद कासिम, उषा पासवान, पप्पू कुमार तिवारी, जितेश सिंह, अख्तर हुसैन अंसारी, राजेंद्र किस्कू, गोपीन टूडू, मनोज हाडी, मंटू चौहान सहित कांग्रेस, झामुमो एवं राजद के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

spot_img

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here