सोमवार को विधानसभा में झारखंड की नई सरकार विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी। सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों ने इस संबंध में अलग-अलग व्हिप जारी कर सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित होने को कहा है।
विश्वास मत प्रस्ताव पर सारे विधायक पक्ष में मतदान करेंगे। मतदान के दौरान सारे विधायकों को पक्ष में वोटिंग करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि व्हिप का उल्लंघन करने पर पार्टी विधायकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई कर सकती है।
उधर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने घोषणा कर डाली है कि वे चंपई सरकार को समर्थन नहीं करेंगे। वे विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान तटस्थ रहेंगे।
सरयू राय ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष अथवा विपक्ष किसी ने उनसे अपने पक्ष में मतदान के लिए संपर्क भी नहीं किया है। ऐसी स्थिति में गुण-दोष के आधार पर आगे वे सरकार के बारे में राय बनाएंगे। वही बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि उनका वोट राज्य हित में होगा।
एक नजर मौजूदा हालात पर डालें तो वर्तमान मे झामुमो – 29 जबकि भाजपा -26 (बाबूलाल मरांडी को मिलाकर) वहीँ कांग्रेस – 17 (प्रदीप यादव को मिलाकर),आजसू पार्टी – 03,सीपीआइ माले – 01,राष्ट्रवादी कांग्रेस – 01,राजद – 01 ,अन्य – 02,मनोनीत – 01 एवं रिक्त – 01
वही दूसरी तरफ हैदराबाद से रांची के लिए सभी विधायक रांची के लिए निकल चुके हैं. अब कल फ्लोर टेस्ट के बाद पूरी स्थिति का पता चल पाएगा