Thursday, March 28, 2024
Homeधनबादऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा अग्निवीरवायु...

ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा अग्निवीरवायु उम्मीदवारों का चयन : भर्ती के लिए 7 नवंबर से 23 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पढ़े पूरी खबर

मिरर मीडिया : भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। वायुसैनिक चयन केन्द्र, वायुसेना स्टेशन, बिहटा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 07 नवम्बर से 23 नवंबर 2022 तक होगा। वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा।

भर्ती से संबंधित पूरा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया गया है।

ग़ौरतलब है कि वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु 2022 की भर्ती की जा चुकी है। अब 2023 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

अग्निवीर भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकतें हैं।

“अपडेट के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.”

क्या है इसके लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही कक्षा 12वीं / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेज़ी में न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आग्निवीर बनने के लिए उम्र

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को न्यूनमत उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल (17 जून 2022 और 17 दिसंबर 2005 के बीच) होनी चाहिए।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS