मिरर मीडिया : भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश भर के कई शहरों में पत्थरबाज़ी और हिंसक घटना देखने को मिल रहीं है। कानपुर से उठी ये हिंसा की आग कई शहरों को अपनी जद में ले चूका है। झारखंड के रांची में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद धनबाद और झरिया में भी पुलिस प्रशासन सतर्कता बनाए हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को झरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमे मुख्य अतिथि झरिया सीओ परमेश कुशवाहा, झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय उपस्थित थे।
इस बाबत दोनों समुदाय के लोगों को शांति पूर्वक रहने को लेकर कहा गया वही झरिया सीओ ने कहा कि झरिया में इतिहास रहा है कि झरिया के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान लोगों से अपील किया गया है सभी समुदाय के लोग अफवाह से बचें और व्हाट्सएप ग्रुप में अगर कोई भी मेसेज भेजता है तो उसे फॉरवर्ड ना करें। सभी शांतिपूर्वक रहे। वही मौके पर मुख्तार खान, भगत सिंह,पूर्ब पार्षद सुमन अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,विक्रमा यादव,पिंकी साहू, शकील अहमद, शौकत अंसारी, डॉ शमशेर आलम, शहाबुद्दीन मुखिया, कादिर अंसारी,अशोक बरनवाल, आदि मौजूद रहे।