पेंशन जयघोष महासम्मेलन के आयोजन को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल

मिरर मीडिया : आगामी होने वाले 26 जून की पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर एन एम ओ पी एस धनबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी  की अध्यक्षता में बी एस एस बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में संपन्न की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद जिला अंतर्गत समस्त विभागों के नई पेंशन से आच्छादित शिक्षकों, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी,ग्रामीण विकास विभाग कर्मी, जनसेवक, नर्स,चिकित्सक, सरकारी कर्मियों का पेंशन जयघोष महासम्मेलन में जुटान करना है।

इस बाबत जिला संयोजक जय होरो ने बताया कि वर्तमान झारखण्ड सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन लागू करने की मुद्दे को प्रमुखता से रखा था। इसी उद्देश्य से सरकार गठन के बाद से प्रांतीय संगठन के शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर वार्ता की गई। उनके द्वारा शिष्टमंडल को आश्वस्त किया गया है कि सरकार पुरानी पेंशन देने जा रही है। इसी उद्देश्य से द्वारा शुभ संकेत मिलने के बाद पेंशन जयघोष महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्वयं मुख्यमंत्री होंगे। सरकारी कर्मचारी को पूरी उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस सम्मेलन में कर्मचारियों की मांग अवश्य पूर्ण होगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।इसीलिए सभी विभागों के एन पी एस कर्मियों से डोर टू डोर संपर्क कर महासम्मेलन में उपस्थिति दर्ज लार झारखण्ड में इतिहास बनने के साक्षी बने।

इस मौके पर जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन कुमारी प्रभारी पूजा प्रियदर्शिनी, सचेतक मो इक़बाल,सोसल मीडिया प्रभारी,रामबिलाश पासवान,समन्वयक शिवेश झा,जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी,जिला सचेतक ब्रजेश भट्ट,सह संयोजकों में लक्ष्मी नारायण,,महिला प्रकोष्ठ की महिला सदस्य एवं धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष,प्रखंड कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहें।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles