2 सेमेस्टर का समय बिता, विद्यार्थियों का नहीं हो पाया फर्स्ट सेमेस्टर की भी परीक्षा

जमशेदपुर। राज्य में संचालित होने वाले बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों का दो सेमेस्टर बीत चुका है लेकिन अभी तक इन विद्यार्थियों का एक भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाई है।2021-23 सेशन के विद्यार्थियों का फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है लेकिन अभी तक विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाया गया और ना ही परीक्षा संचालित करने को लेकर कोई भी सूचना दी गई है। परीक्षा फॉर्म कब तक भरे जाएंगे और कब तक परीक्षा का संचालन होगा इसकी कोई भी जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक नहीं दी गई। जिससे विद्यार्थी और छात्र संगठनों में नाराजगी है। सिलेबस के अनुसार विद्यार्थियों का फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर माह में ही होनी थी, लेकिन अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली जिस कारण यह सेशन पूरे 1 साल पीछे चल रहा है। वही जून-जुलाई में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी लेकिन अभी तक फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म तक नहीं भरवाया गया है। फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा संचालित करने में 3 से 4 महीने लगेंगे। ऐसे में विद्यार्थियों का यह सेशन भी पूरे डेढ़ साल पीछे हो जाएगा। जिस कारण विद्यार्थियों को समय पर सर्टिफिकेट मिलने में भी परेशानी होगी। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट लेने के लिए डेढ़ साल का इंतजार करना पड़ेगा।

Share This News

Latest Articles