HomeधनबादDhanbadशिकायत नहीं पाए जाने वाले 23 विद्यालयों के लिए BPL कोटे के...

शिकायत नहीं पाए जाने वाले 23 विद्यालयों के लिए BPL कोटे के तहत नामांकन को मिली अनुमती : अन्य का जांच के बाद निर्णय

मिरर मीडिया : BPL कोटे के तहत निजी स्कूलों में होने वाले नामांकण में गड़बड़ी की शिकायत में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने जांच हेतु रोक लगा दी थी गुरुवार को बाल संरक्षण आयोग की टीम धनबाद पहुंची। वही डीआरडीए के सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक एवम शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर एक बार फिर से सभी आवेदनों की जांच की। इस दौरान आयोग की टीम ने अभिभावकों से फोन पर वार्ता किया और वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वही 23 विद्यालय जिनके खिलाफ एक भी शिकायत नहीं आए थे उनके लिए नामांकन हेतु आदेश जारी कर दिए।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बाल संरक्षण आयोग के सुनील वर्मा ने बताया कि बीपीएल कोटे में नामांकन को लेकर लगातार गड़बड़ी से मामले सामने आ रहे थे। जिसकी जांच के लिए  टीम धनबाद पहुंची है एवं सभी पहलू पर जांच की जा रही है। नामांकन के लिए प्राप्त किए गए आवेदन की भी समीक्षा की गई है। गड़बडी के अधिकांश मामले डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला कोयला नगर के है फिलहाल 23 स्कूल जिसके खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत नहीं है उन्हे  अनुमति दे दी गई है वहीं अन्य स्कूलों के लिए स्थल की जांच की जाएगी 2 दिनों तक जांच के बाद तीसरे दिन उस पर निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि बीपीएल कोटे के तहत हो रहे नामांकन में कई अनियमितता के मामले सामने आए थे जिसमें इसके बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सभी आवेदनों की जांच शुरू कर दी थी इसी मामले में जांच होने शुरू हो गए हैं अब जांच होकर पूरे मामले से किस प्रकार पर्दा उठता है और क्या निर्णय लिया जाता है यह देखना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular