HomeधनबादDhanbadधनबाद में सीवेरज लाइन के विस्तारीकरण को लेकर फेज -II की बैठक...

धनबाद में सीवेरज लाइन के विस्तारीकरण को लेकर फेज -II की बैठक : 1800 करोड़ रुपये की योजना के बारे में दी गई जानकारी

मिरर मीडिया : आज धनबाद नगर निगम द्वारा धनबाद क्लब में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -II के क्रियान्वयन हेतु स्टेकहोल्डर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मेसर्स एनजेएस इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा धनबाद में सीवेरज लाइन के विस्तारीकरण के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे मुख्यतः हाउस कनेक्शन, कलेक्शन सीवर्स, सीवेज पंपिंग स्टेशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। योजना की कुल लागत 1800 करोड़ रुपये है।

पूर्व में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -I के तहत कुल 800 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे के तहत 05 स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य किया जाना है जो टेंडर की प्रक्रिया में है।

बैठक में सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त वरुण रंजन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष, विभिन्न संसथान से वैज्ञानिक एवं धनबाद नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular