Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर हिंसा से नही पड़ता कोई फर्क, इनकी विचारधारा...

प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर हिंसा से नही पड़ता कोई फर्क, इनकी विचारधारा ने ही मणिपुर को जलाया: राहुल गांधी

मिरर मीडिया : मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो इस समय काफी चर्चा में है। भीड़ ने दो लड़कियों को निर्वस्त्र कर बिना कपड़ों के घुमाया और फिर कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म भी किया। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में घटी थी, जहां दो दलित महिलाओं को पीटा गया और फिर उनके कपड़े उतार दिए।
एक तरफ जहां विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर में एन बीरेन सिंह की सरकार को बर्खास्त किया जाए। वहीं, भाजपा ने भी विपक्षी दलों पर महिला सुरक्षा को लेकर पलटवार लगा रहा है।
सत्ता और विपक्ष बीच आरोप –प्रत्यारोप का दौर जारी है
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है और कहा कि मणिपुर जलता रहा, लेकिन केंद्र की सरकार और पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। पीएम मोदी संसद में मणिपुर पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।
आगे उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आखिर सरकार मणिपुर हिंसा पर क्या कर रही है । आखिर कब तक देश की बेटियों के साथ ऐसा होता रहेगा।

Most Popular