Homeराज्यउत्तर प्रदेशPM मोदी ने देश को दिया 402 किमी. लंबा नवनिर्मित खंड :...

PM मोदी ने देश को दिया 402 किमी. लंबा नवनिर्मित खंड : हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ियों को किया रवाना

प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर खंड राष्ट्र को समर्पित

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में आयोजित सार्वजनिक समारोह से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 402 किमी. लंबे न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर खंड को आज राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस खंड पर मालगाड़ियों को रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय तथा विधायक रमेश जायसवाल न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर रेलखंड पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अति महत्वपूर्ण भाग है। इस खंड के राष्ट्र को समर्पण के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आवश्यकतानुसार और अधिक मालगाड़ियों का त्वरित परिचालन किया जा सकेगा जिससे माल परिवहन में तेजी आएगी। उत्तर में बिजली संयंत्रों तक कोयले का सुचारु परिवहन और सक्षम होगा। साथ ही भारतीय रेल की परंपरागत रेल लाइनों पर रेल ट्रैफिक का दबाव कम होगा जिससे यात्री ट्रेनों के त्वरित एवं समयबद्ध परिचालन में सहायता मिलेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular