डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री मोदी आगामी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संदेशखाली की पीड़िताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम पीड़िताओं की समस्याओं को भी सुनेंगे।
Table of Contents
जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही प्रधानमंत्री संदेशखाली के पास बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसे ‘नारी शक्ति वंदना कार्यसूची’ नाम दिया है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि सभा में एक लाख महिलाएं उपस्थित रहेंगी।
गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं: कलकत्ता हाईकोर्ट
इधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने सोमवार को स्पष्ट किया कि संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न एवं आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के आरोपित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। अदालत ने मामले में शेख, ईडी, सीबीआइ और राज्य के गृह सचिव को पक्षकार बनाने की बात जरूर कही। बता दें कि तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गत रविवार को कहा था कि अदालत के आदेश के कारण ही पुलिस शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
गुस्साए लोगों ने टीएमसी नेताओं के घरों को बनया निशाना
संदेशखाली में लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन हुआ और लोगों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने तृणमूल के पंचायत नेता शंकर सरदार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए बेड़मजूर इलाके में कुछ घरों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भूमि हड़पने का आरोपित शंकर घर में मौजूद नहीं था। ऐसे में ग्रामीणों ने घर में मौजूद उसके स्वजन से मारपीट की। महिलाओं की अस्मत लूटने के आरोप में पिछले कुछ दिनों से लोग आंदोलित है।