डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद राज्यभर में सियासत तेज हो गई है । पार्टियां एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहीं हैं।
इसी बीच सांसद गीता कोड़ा को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कोल्हान प्रमंडल में गठबंधन की स्थिति पहले से काफी अच्छी होगी। गठबंधन और मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई दिक्कत नहीं होने जा रही है। कोल्हान प्रमंडल में पिछले विधानसभा चुनाव में तो भाजपा खाता तक नहीं खोल पाई थी। इस बार दोनों लोकसभा सीटों पर भी गठबंधन जीत हासिल करेगा।
गीता कोड़ा के स्थान पर गठबंधन का कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, इसपर सीएम ने कहा है कि गठबंधन के अंदर ये तय होगा कि कौन वहां से चुनाव लड़ेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के आंकड़ों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने बताया कि भारत में मात्र पांच प्रतिशत लोग ही गरीब बचे हैं। बाकी सब गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। कोई केंद्र सरकार से पूछे कि अगर 140 करोड़ की जनसंख्या में मात्र पांच प्रतिशत अर्थात सात करोड़ लोग ही गरीब बचे हैं तो फिर वे 80 करोड़ लोग कौन हैं, जिन्हें मुफ्त अनाज देने की बात को एक उपलब्धि की तरह चुनावी रैलियों में प्रचारित की जाती है?
सीएम ने प्रश्न किया कि आखिर मात्र तीन महीनों में क्या बदल गया? एक दशक की सत्ता के बाद 80 करोड़ गरीबों के आंकड़े पर शर्म आ रही है या फिर पांच फीसदी के अलावा बाकी लोगों को सभी योजनाओं से बाहर करने की तैयारी है?