मिरर मीडिया : भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीवानगी आए दिन देखने को मिलती है दुनियाभर के छोटे-बड़े कलाकार उनकी फोटो और स्केच बनाकर उन्हें भेंट करते हैं। कई मशहूर पेंटर भी पीएम मोदी के सम्मान में उनका चित्र बना चुके हैं पर इस बार मोदी के चाहने वाले ने कुछ अलग और अनोखा किया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बता दें कि बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में पीएम मोदी की सोने से बनी एक मूर्ति प्रदर्शित की गई है। जो पूरी तरह प्योर गोल्ड से बनी है। इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति दिखाई दे रही है।
बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में पीएम मोदी की एक मूर्ति प्रदर्शित की गई है। जो पूरी तरह प्योर गोल्ड से बनी है। इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति दिखाई दे रही है। घूमती हुई वीडियो में इस मूर्ति को देखा जा सकता है। पीएम मोदी के सोने की मूर्ति को देखने को बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि पीएम मोदी की मूर्ति बनी हो। इससे पहले इंदौर और अहमदाबाद के कुछ व्यापारी पीएम मोदी की मूर्ति बनवा चुके हैं। धनतेरस के मौके पर तो पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के सिक्के भी बिकते हैं। हाल ही में यूपी के मेरठ में आयोजित ज्वेलरी एग्जीबिशन में कई राज्यों के सर्राफा कारोबारियों ने अपनी ज्वेलरी प्रदर्शित की।